स्कार्पियों की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत , एक बुरी तरह से जख्मी |

0
10

सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है | लगातार होते इन हादसों में मासूमो के मौत का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है | ताज़ा मामला कोरबा के बांगो थाना इलाके की है | जहां तेज रफ़्तार स्कार्पिओं ने बाइक सवार युवको को जोरदार टक्कर मार दी | टक्कर इतना भयानक था कि दो युवको की मौके पर ही मौत हो , जबकि एक बुरी तरह से जख्मी हो गया | जिन्हे पोंडी-उपरोड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है | बाइक सवार मृतक युवको की शिनाख्ती अभी नहीं हो पाई है | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुँच शव का मुआयना कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गई है |