डकैत डीजीपी मुकेश गुप्ता को एकसाथ “दो”और रेखा नायर को “एक” नोटिस जारी । देखिए नोटिस की कॉपी ।
चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की EOW ने दो कुख्यात आरोपी मुकेश गुप्ता और उसकी सहयोगी रेखा नायर को नोटिस जारी किया है। गरुवार को हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी मिलने के बाद EOW की टीम फौरन हरकत में आ गई । उसने कुख्यात आरोपी मुकेश गुप्ता के नाम दो अलग अलग नोटिस जारी किए । जबकि रेखा नायर को एक मात्र नोटिस जारी किया गया। ये तीनो नोटिस हाईकोर्ट के ताजा फैसले के मद्देनजर दिये गए है । यह देखना गौरतलब होगा कि दोनों ही आरोपी अपना बयान दर्ज कराने के लिए EOW के मुख्यालय में पहुंचते है या नही । इस ओर मीडया कर्मियों से लेकर पुलिस कर्मियों की निगाहें लगी हुई है ।
छत्तीसगढ़ के कुख्यात निलम्बित डीजीपी मुकेश गुप्ता और कई अपराधों में शामिल उसकी खासमखास रेखा नायर को EOW ने नोटिस जारी कर सोमवार को सुबह कार्यालयीन समय मे अपने बयान दर्ज करवाने के लिए बुलावा भेजा है । यह बुलावा हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद भेजा गया है । गुरुवार को बिलासपुर हाईकोर्ट ने ” नो कोएसीयू एक्शन ” का निर्देश देकर दोनों ही आरोपियों मुकेश गुप्ता और रेखा नायर को जांच में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया था । अदालत के फैसले की कॉपी मिलने के बाद EOW ने दोनों ही आरोपियों को नोटिस जारी किया है। ताजा नोटिस में उन्हें अपने बयान दर्ज कराने के लिए इबारत लिखी गई है ।
EOW को दोनों ही आरोपियों के कई ऐसे कुकृत्य मिले है जिस पर उनके बयान दर्ज कोई जाने है । बेनामी संपत्ति बनाने , पीड़ितों से लाखों रूपये की उगाही , दर्ज FIR फाड़े जाने , MGM ट्रस्ट में करोड़ो की ब्लैकमनी खपाने , ट्रस्ट के नियमो का पालन न करने , देश के विभिन्न राज्यो में गैर कानूनी तरीके से नगद रकम के लेनदेन , हवाला और ऐसे ही गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त रहने के कई प्रमाण EOW ने जुटाए है । EOW ने सवालो की फेहरीस्त भी तैयार की ही । दोनों ही आरोपियों के एकल बयान दर्ज करने के बाद EOW की टीम दोनों ही आरोपियों को आमने सामने बिठा कर पूछताछ करेगी । बयान दर्ज कराने की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी । EOW ने दोनों ही आरोपियों को जांच में सहयोग करने के लिए कहा है । बताया जाता है कि जांच प्रक्रिया से बच निकलने और गोलमोल जवाब देकर EOW के दफ्तर से भाग निकलने के लिए दोनों ही आरोपी अभी से ही षड्यंत्र करने लगे है । अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि वो खुद EOW में अपनी उपस्थिति दर्ज ना कराकर अपने वकील को भेजने की तैयारी में है । ताकि कानूनी दांवपेचों का सहारा लेकर अपने कुकृत्यों पर पर्दा डाल सके । फिलहाल अदालती करवाई से EOW की टीम बेहद उत्साहित है । उसे उम्मीद है कि देर से ही सही उसके दोनों कुख्यात आरोपी दुरुस्त रूप से उसके मुख्यालय तो आ रहे है ।