
उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रगतिशील पेंशन कल्याण संघ जिला-रायगढ़ के अध्यक्ष राजीव रत्न चौबे ने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ कार्यरत शिक्षक स्व. भेकल साव, मनबहाल सिंह राम पैंकरा को सेवा निवृत्त के 10 से 15 वर्षो के बाद भी जीपीएफ राशि का भुगतान नहीं हुआ है।
चौबे ने बताया कि स्व.भेकला साव प्रा.शा.बेहरापाली से 2005 में सेवा निवृत्त हुए थे। उन्होंने अपना जीपीएफ पास बुक अंतिम भुगतान के लिए कार्यालय में जमा किए थे। भेकला साव की मृत्यु सन 2010 में हो गई परंतु उनके जीपीएफ राशि के भुगतान की कार्यवाही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आज तक नहीं किया गया है। उसी तरह श्री मनबहाल सिंह पैंकरा सन 2009 में सेवानिवृत्त हुए थे, परंतु 10 वर्ष होने के बाद भी आज पर्यन्त उनका जीपीएफ राशि के भुगतान की कार्यवाही कार्यालय द्वारा नहीं की गई है। चौबे ने बताया कि संघ की ओर से 1 माह से उनके जीपीएफ राशि के भुगतान हेतु कार्यवाही की मांग लिखित में किया है तथा कम से कम 10 से 15 बार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से निवेदन किया जा चुका है परंतु खेद का विषय है कि अभी तक अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। चौबे ने बताया कि यदि 10 दिन के भीतर जीपीएफ भुगतान के लिए प्रकरण कार्यालय महालेखाकार रायपुर को नहीं भेजा जाता है तो संघ की ओर से कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।