Saturday, September 21, 2024
HomeSportsसेमीफाइनल से पहले ऊपर वाले को मनाने में जुटे क्रिकेट प्रेमी |

सेमीफाइनल से पहले ऊपर वाले को मनाने में जुटे क्रिकेट प्रेमी |

विश्वकप के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं |  सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो चुकी है. पहले में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी तो दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा |  फिर इन दोनों मैचों में जो टीम जीतेगी वो 14 जुलाई को विश्वकप ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होगी | लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले के पहले देश भर में क्रिकेट प्रेमी ऊपर वाले को मनाने के जतन में जुट गए हैं कि एक बार फिर वर्ल्ड भारत की झोली में आ जाए । ऐसा ही कुछ नजारा धर्म की नगरी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव मंदिर में तब दिखा जब क्रिकेट प्रेमियों के साथ जुटे मंदिर के पुजारियों ने टीम इंडिया को बुरी नजर से बचाने के लिए झाड़-फूक किया और विशेष पूजा भी की ।

 इस दौरान पुजारियों सहित क्रिकेट प्रमियों ने तिरंगा, टीम इंडिया का पोस्टर, बैनर, फूल-माला और बाबा काल भैरव की तस्वीर भी ले रखा था । काल भैरव मंदिर के पुजारियों ने सबसे पहले टीम इंडिया के लिए नवग्रह पूजन और सर्वसिद्धि कामना की । जिसके बाद भैरव आष्टक मंत्र के साथ ही अन्य मंत्रो का जाप करके न केवल सेमीफाइनल, बल्कि फाइनल में भी जीत की कामना की । इस दौरान पूरा मंदिर मंत्रोचार के साथ गुंजायमान हो उठा  । विशेष पूजन के बाद काल भैरव के पुजारियों ने टीम इंडिया के बैनर पर बने मुख्य प्लेयर को दंड से झाड़-फूक भी किया, ताकि बुरी नजर और दुख बाधा से मुक्ति मिल सके । मंदिर में काल भैरव गर्भ गृह के बाहर खड़े होकर भी बाबा काल भैरव की जय जयकार के साथ ही टीम इंडिया के लिए भी चीयर किया गया । काल भैरव मंदिर के पुजारियों ने वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया को वाराणसी काल भैरव मंदिर में आकर दर्शन का भी निमंत्रण दे दिया ।

SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img