धमतरी | पड़ोसी जिले धमतरी के अर्जुनी पुलिस ने अर्जुनी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है । पकड़े गए दो प्रमुख आरोपी युवक बालोद जिले के ग्राम कन्नेवाड़ा (करहीभदर) के रहने वाले हैं । दोनों सरकारी दफ्तरों में बाबू हैं । उससे बड़ी बात ये भी सामने आ रही है कि आरोपी युवक दिवाकर डड़सेना अपने मामा सरजूराम सिन्हा के घर उनके बेटे ओमकार सिन्हा व दोस्त सचिन चंद्रवंशी के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चला रहा था ।
बतादें पुलिस ने एक महीने पहले अर्जुनी में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें दो आरोपी कन्नेवाड़ा (करहीभदर) के दिवाकर डड़सेना व सचिन चंद्रवंशी शामिल थे । दोनों को धमतरी जेल भेज दिया गया है । खुलासे के एक महीने बाद सोरर हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ सचिन चंद्रवंशी को शासकीय सेवा से सिर्फ निलंबित किया गया है । वहीं दूसरे आरोपी भंवरमरा सोसायटी में पोस्टेड बाबू दिवाकर पर भी सिर्फ निलंबन की कार्रवाई की गई है । आरोप है कि बाबू दिवाकर अपने मामा सरजूराम सिन्हा के घर उनके बेटे ओमकार सिन्हा व दोस्त सचिन चंद्रवंशी के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चला रहा था । उस समय पुलिस ने केस में तीन युवक सहित दानीटोला की एक महिला को गिरफ्तार किया था । महिला को रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है । शेष तीनों आरोपी को धमतरी उपजेल में रखा गया है । बालोद व धमतरी जिले के प्रतिष्ठित परिवार के लोग मिलकर अर्जुनी में यह कारोबार चला रहे थे। पुलिस इस खेल में शामिल अन्य लोगों की तलाश में भी जुटी हुई है ।
बतादें वर्तमान में सचिन तहसील कार्यालय गुरुर में बाबू है । चुनाव के समय से उनकी ड्यूटी गुरुर में लगी है । उनकी मूल पोस्टिंग सोरर हायर सेकेंडरी स्कूल में है । उनके पिता स्व कमलेश चंद्रवंशी लिमोरा स्कूल में व्याख्याता थे । उनके निधन के बाद 1 जनवरी 2016 से बेटे को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी । सचिन का मूल गांव अंगारी है । लेकिन हाल ही में वे अपनी मां के साथ कन्नेवाड़ा में रहता था । परिवार में सचिन तीन भाई हैं । चुनाव सीजन से शिक्षा विभाग से अस्थायी रूप से तहसील कार्यालय गुरुर में अटैच किया है । अर्जुनी के टीआई प्रणाली बैद ने कहा केस में और भी आरोपी शामिल होने का अनुमान है । हमारे रेड के बाद सूचना मिल रही है कि कई सफेदपोश इस कृत्य में शामिल हैं । मकान मालिक व दो दोस्तों व एक महिला को जेल भेज दिया गया है । उन्होंहने बताया कि मूर्ति चौक के इस मकान में टीम को ग्राहक की तरह सिविल ड्रेस में मकान के आसपास भेजा गया । डीएसपी पंकज पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई । मकान में दोनों युवक व एक महिला आपत्तिजनक हालत में मिले ।