VIDEO :सूरत में कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग , 14 छात्रों की झुलसकर हुई मौत | जान बचाने बिल्डिंग से कूदे बच्चे |

0
7

गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भीषण आग लगने से 14  छात्रों की मौत हो गई |  हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है |  इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें आग लगने के कारण बच्चे नीचे कूदने लगे | तक्षशिला कॉम्प्लेक्स सूरत के सरथाना इलाके में स्थित है | फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है |  लेकिन बिल्डिंग से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है | 

इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है |  उन्होंने लिखा, सूरत में भीषण आग की घटना से बेहद दुखी हूं |  मेरी संवेदनाएं मरने वालों के परिवारों के साथ हैं | घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं | मैंने गुजरात सरकार को स्थानीय प्रशासन से प्रभावितों को सभी तरह की सहायता मुहैया कराने को कहा है |  आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां लगाई गईं |  गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं |  उन्होंने हादसे में मारे गए छात्रों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है | 

https://youtu.be/mj-s6yE6EjA