सूरत के एक व्यापारी ने बड़े अरमानो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रत्न जड़ित यह अंगूठी तैयार की है | हालांकि पीएमओ से इस गिफ्ट को अभी तक स्वीकार ना किये जाने की खबर है | बताया जाता है कि कश्मीर से धारा 370 और 35 ए की समाप्ति के ऐतिहासिक फैसले के मद्देनज़र इस कारोबारी ने पीएम को तोहफ़ा देने के लिए यह बेशकीमती अंगूठी तैयार की थी | देखिये वीडियों |
DECLARATION NEWS TODAY CHHATTISGARH का यह ” वायरल वीडियों ” पेज है | इस पेज के किसी भी वीडियों की हम ” वैधानिक पुष्टि ” नहीं करते | सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ” पोस्ट एवं वीडियों ” को इस पेज पर शामिल किया गया है | इसका ” मकसद ” दर्शको को सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है | इस पेज की विषय सामग्री को ” कॉपी राईट ऐक्ट ” के दायरे से बाहर रखने का ” निवेदन” है | यदि किसी को इस सम्बन्ध में कोई “आपत्ति” हो तो हमारे वेब पोर्टल WWW.NEWSTODAYCG .COM में शिकायत दर्ज करा सकते है | जल्द शिकायत दूर करने का हम विश्वाश दिलाते है |