सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों का कहर जारी है | प्रतापपुर इलाके में हाथी ने एक युवक को पटक पटक कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया | बताया जा रहा है कि हाथी ने युवक पर तब हमला किया जब वो अपने घर के बाहर सो रहा था | गांव वालों ने हल्ला मचाया तब जाकर हाथी डरकर वहां से भागा | घटना के बाद से ही पूरे इलाके में देहशत का माहौल है | कई लोग हाथियों से बचने के लिए रतजगा भी कर रहे है | फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है |
जानकारी के मुताबिक पूरी घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र की है | जहां एक युवक को हाथी ने पटक कर मार डाला | दरअसल बीती रात चन्दौरा गांव निवासी प्रबोध मंडल अपने घर के बाहर सो रहा था | इसी दौरान दल से बीछड़े एक हाथी ने युवक पर हमला कर दिया | बताया जा रहा है कि लगभग सौ मीटर तक हाथी ने युवक को घसीटा फिर पटकता रहा | इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण जुटने लगे | शोरगुल मचाकर हाथी को भगाया गया | घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर वन अमला मौके पर पहुंचा | फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है |