सुप्रीम नैशनल एक्षिलेन्स अवार्ड्स 2019 में योगेश अग्रवाल को प्राइड ऑफ़ छत्तीसगढ़ अवार्ड से सम्मानित |

0
15

दिल्ली में आयोजित सुप्रीम नैशनल एक्षिलेन्स अवार्ड्स 2019 में योगेश अग्रवाल को PRIDE OF CHHATTISGARH AWARD से सम्मानित किया गया है | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने योगेश अग्रवाल को अवार्ड दिया  | साथ ही पेज 3 पत्रिका GLAMOROUS के फ़्रंट पेज पर योगेश को जगह दी गई है | इस पत्रिका का अप्रेल अंक भी विमोचित किया गया | योगेश अग्रवाल को समाज सेवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर कला जगत व्यावसायिक संगठनों में बेहतर काम के लिए यह अवार्ड दिया गया है । पूरे भारत से इस अवार्ड के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था ।

कार्यक्रम आर्य आडोटोरियम ईस्ट कैलाश नगर दिल्ली में आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में भारत के कई जाने माने लोग उपस्थित थे । सभी ने योगेश अग्रवाल की सराहना करते हूवे बधाई दी |