
सुपेबेड़ा में किडनी की समस्या से लगातार हो रही मौत को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम भूपेश बघेल के बीच आमने – सामने जैसी स्थिति हो गई है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यपाल के बयान से मैं हतप्रभ हूं । वे वहां जाना चाहती हैं तो उनका स्वागत है ।
चित्रकोट रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम सभी को सुपेबेड़ा की चिंता है । 2 अक्टूबर को विधानसभा सत्र के दौरान जैसे ही हमें जानकारी मिली कि वहां एक और मौत हुई है । हमारे स्वास्थ्य मंत्री वहां गए । सीएम ने कहा कि सरकार कारण जानना चाहती कि किस वजह से वहां पर लोग किडनी की समस्या से ग्रसित हो रहे हैं । वहां पर्याप्त कार्रवाई की जा रही है ।
गौरतलब है कि सुपेबेड़ा में अब तक 71 लोगों की मौत हो गई है । जबकि दो सौ से अधिक लोग किडनी की समस्या से ग्रसित हैं । अब राज्यपाल ने खुद वहां जाकर लोगों से मुलाकात करने और हालात की जानकारी लेने की इच्छा जताई है । उन्होंने कहा था मुझे हेलीकाप्टर मिले या न मिले 22 अक्टूबर को सुपेबेड़ा जाऊंगी | सरकार को वहां ठोस कदम उठाना चाहिए | बताया गया है कि राज्यपाल वहां एम्स की टीम लेकर जाने की तैयारी में हैं ।