रायपुर / नया रायपुर के सुनसान इलाके में रविवार की सुबह एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली एक जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थानाक्षेत्र में सुबह टहलने निकले लोगों को काया बांध के पास एक महिला की लाश मिली | महिला के सिर से खून बह रहा था | लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला के सिर पर पत्थर से वार किया गया है। मृत महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फ़िलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला कौन है कहां की रहने वाली है और किस वजह से उसकी हत्या की गई है यह जांच का विषय है | फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है |