सुकमा में 55 लाख रूपये का 11 क्विंटल गांजा बरामद , दो आरोपी भी हिरासत में |

0
11

सुकमा / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 लाख का गांजा जब्त किया है | स्थानीय पुलिस के मुताबिक जब्त गांजा मलकानगिरी से ट्रक में रायपुर की ओर ले जाया जा रहा था। इससे दो दिन पहले ही कोतवाली पुलिस द्वारा करीब 3 लाख कीमत की 80 पेटी शराब जब्त की थी। जिले के एसपी डीएस मरावी ने इसकी पुष्टि की है। 

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी  , जिसके आधार पर यह करवाई की गई |  पुलिस ने मिनी ट्रक और दो आरोपी को हिरासत में ले लिया है और कोतवाली थाने लाया गया |  पुलिस ने गांजे को तोला जिसमे उसका वजन 1106 किलो निकला और उसकी अनुमानित कीमत 55 लाख बताई जा रही है |