सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सली के बीच मुठभेड़ |

0
17

      सुकमा के पुसवाड़ा इलाके में आज सुबह ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ । रंगाईगुड़ा के पास हुई मुठभेड़ । इस दौरान हुई फायरिंग में 2 दो महिला नक्सली घायल । इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई । ये जानकारी सुकमा एस पी ने ने दी ।

           सुकमा एस पी के मुताबिक  CRPF  और DRG की सयुक्त पार्टी सर्चिग पर पीडमेल के जंगलों में नकली हुई थी | इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी । अचानक हुई फायरिंग से बिना घबराए जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी । इस दौरान 2 महिलाओं को गोली लग गई  |  महिलाओं को तत्काल मुठभेड़ वाले इलाके से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया । जहां उनमें से एक की मौत हो गई । जब कि दूसरी का इलाज चल रहा  है।  स्थानीय लोगों से इनकी शिनाख्त भी करवाई जा रही है ।  

            उधर कटेकल्याण इलाके में एक इनामी नक्सली समेत 3 और नक्सलियों को गिरफ्तार |  दो दिन पूर्व इसी इलाके से 5 किलोग्राम बम के साथ 5 नक्सलियों को पकड़ा गया था  | कुछ नक्सली भागने में सफल हो गये थे | पकड़े गये नक्सलियों के सूचना पर पुलिस चिकपाल इलाके पहुँची और घेराबंदी कर 3 और नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई | पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों पर कई संगीन वारदातों में शामिल थे  |  
      गिरफ्तार नक्सलियों के निशानदेही पर पुलिस ने चिकपाल और परचेली पुल के पास से दो टिफिन बम भी बरामद किया है | पकड़े गये नक्सली सीएनएम कमांडर मड़कामी देवा,जनमिलिशिया सदस्य मड़कामी हिड़मा,मड़कामी कोसा पर कई वारदातों में शामिल होने का आरोप है | इनमे से है मड़कामी देवा पर सरकार ने 1 लाख का इनाम घोषित कर रखा है | गिरफ्तारी की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने की है |