
सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है | भेज्जी के बीराभट्टी इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में एक लाख का इनामी नक्सली मड़कम हिड़मा मारा गया। मारे गए नक्सली हिड़मा की पहचान आरपीसी अध्यक्ष के रूप में हुई है। हिड़मा कई बड़ी वारदातों मेें शामिल था । मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद जवानों ने कुछ हथियार भी बरामद किए है | एसपी शलभ सिंहा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है |
एसपी के मुताबिक सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम पर नक्सलियों ने फायर कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों के बीच कई राउंड की फायरिंग के बाद फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी मौके से भागने में कामयाब रहे। फ़िलहाल सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है |