बेमेतरा / बेमेतरा के ग्राम बेहरा की नहर में आज सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई | शव के सिर के हिस्से को कुचलकर आरोपियों ने उसे फेंका था | जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है।बेमेतरा की बेरला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है | पुलिस के अनुसार उसे फोन से सूचना मिली कि बायपास रोड पर बहेरा नहर नाली में अज्ञात शव पड़ा हुआ है। मृतक की उम्र 30 से 40 वर्ष बताई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा रायपुर रवाना किया गया है. स्थिति को देखते हुए शव 30 घंटे से अधिक पुराना बताया जा रहा है. बेमेतरा एएसपी विमल बैस का कहना है कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चेहरे व सिर को जानवरों ने नुकसान पहुंचाया है, जिससे चेहरे की हड्डिया बाहर आ चुकी थीं | थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया शव को मेकाहारा रायपुर भेजा गया है, जहां पर पोस्टमार्ट होगा | पुलिस हत्या मानकर ही मामले में जांच कर रही है | पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही आस पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी मंगाई जा रही है | गुमशुदगी को आधार नाकर भी पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है |
