सुकमा | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आज हुई यहां एक सिरफिरे शख्स ने दो बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी | घटना चिंतागुफा गांव की बताई जा रही है | आरोपी पास के गांव का रहने वाला है ,आरोपी सोमा मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया जा रहा है | उसे इलाज के लिए गांव लाए थे इसी दौरान वो भाग निकला और पास के एक घर में घुस गया | वहां उसने घर में मौजूद दो बच्चों पर धान कूटने वाले मूसर से जानलेवा हमला कर दिया बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई |बताया यह भी जा रहा है कि बच्चों की हत्या करने से पहले आरोपी ने दो मवेशियों को भी मार डाला | फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है | एसपी शलभ सिंहा ने इस मामले की पुष्टी की है |
घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे
सोमा नाम के एक शख्स को गांव वाले चिंतागुफा झाड़फूक कराना लाए थे | ग्रामीणों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति खराब थी इसी दौरान वो वहां से भाग निकला और पास के घर में घुस गया | इसी दौरान उसने मासूमों पर हमला कर दिया |
मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा हत्या
चिंतागुफा गांव में दो बच्चियां अपनी मां के साथ घर पर मौजूद थी परिवार वाले किसी काम से घर के बाहर बैठे थे | इसी दौरान आरोपी घर में घुसा और पास में धान कूटने वाले मूसर से मासूम बच्चों के सिर पर जानलेवा वार कर दिया ,उसे पीट-पीट कर दोनों बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी | बच्चों को बेदर्दी से मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया परिजनों ने घटना की जानकारी चिंतागुफा थाने में दी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई घेरा बन्दी कर सोमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही विवेचना जारी है |