सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | यहां एक सिरफिरे युवक ने दो बच्चों की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी | युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है | पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है | घटना उस वक्त हुई जब जब बच्चे अपने घर पर खेल रहे थे | आरोपी युवक का नाम सोमा है | ग्रामीणों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति खराब थी | चिंतागुफा गांव में हत्या के बाद से खौफ का माहौल है | एसपी सलभ सिन्हा ने मामले की पुष्टि की है | फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है |