सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में पहले तो युवती की शादी तुड़वा दी ,फिर जबरदस्ती युवती को जहर देकर मारने का किया प्रयास |

0
9

सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती को जहर देकर जान से मारने की नाकाम कोशिश की | इसके बाद युवक ने खुद भी जहर का सेवन कर लिया | राहगीरो ने  जब दोनों को बेहोश रास्ते में पड़ा हुआ देखा तो  उन्हें फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया | जहां दोनों का इलाज जारी है | परिजनों और पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है |  

जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम करनौद बिर्रा निवासी राजेन्द्र डक्सेना कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज लेकर आया करता था । इस दौरान यहां नर्स का काम करने वाली एक युवती से उसे एकतरफा प्यार हो गया । इस दौरान सिरफिरे ने पीड़िता से कई बार अपने प्यार का इजहार किया ,लेकिन युवती ने प्यार को ठुकरा दिया | इस बीच युवती की शादी तय हो गई है और बारात आने वाली थी । एकतरफा प्यार में पागल आशिक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजकर एवं वर पक्ष को भड़का कर शादी तुड़वा दी । युवती की पहले से ही सगाई हो चुकी थी इसके बावजूद राजेन्द्र पीछे पड़ा था । 17 मई को राजेन्द्र ने युवती को मिलने के लिए मिनीमाता कॉलेज के पास बुलाया और जब युवती वहां पहुंची तो युवक ने फिर से शादी का स्ताव रखा जिसे युवती ने ठुकरा दिया । इसके बाद  ने जबरदस्ती युवती को जहर पीला दिए और खुद भी जहर सेवन कर लिया |