कांकेर में सिरफिरे आशिक ने दसवीं छात्रा को मात्र इसलिए चाकू से ताबतोड़ वार कर हत्या कर दी थी ,क्योंकि छात्रा ने सिरफरे आशिक का प्यार ठुकरा दिया था | मामले में कोर्ट ने आरोपी युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है | आरोपी युवक का नाम विजय नुरेटी है |
दरअसल , कोरर क्षेत्र के ग्राम कुर्री निवासी छात्रा हाईस्कूल कुर्री में 10वीं में पढ़ती थी । 5 दिसंबर 2018 को वह रोज की तरह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी । इसी दौरान मेनरोड कुर्री पुलिया के पास आरोपी विजय नुरेटी वहां अपनी मोटर साइकिल से पहुंचा था । बतादें कि विजय छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था । उसने छात्रा को रोककर उस पर चाकू से उसके सीने और गले पर वार कर वहां से फरार हो गया था । इसके बाद छात्रा को अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया था | इसके बाद कोर्ट ने आज उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है |