बिलासपुर / सिम्स में आगजनी की घटना के बाद सात डॉक्टरों का प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में तबादला कर दिया गया है। इनमें से छह एचओडी हैं | वहीं इसके एवज में तीन डॉक्टरों को लाया गया है। सिम्स में 22 जनवरी को आगजनी की घटना के बाद एनआइसीयू में गंभीर हालत में भर्ती नवजातों को हटना पड़ा था। बाद में इसमें से पांच की मौत हो गई। घटना में सिम्स की अव्यवस्था सबके सामने आ गई। मंत्री से लेकर अधिकारियों के निरीक्षण में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को घटना का प्रमुख कारण माना गया। इसके बाद मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सिम्स के सात डॉक्टरों का तबादला आदेश जारी कर दिया। इसमें से चार सीनियर डॉक्टर सालों से यहां जमे हुए हैं। इस तबादले का सिम्स के प्रशासन के साथ चिकित्सकीय व्यवस्था पर असर पड़ेगा।
इन डाक्टरों की हुई छुट्टी :- डॉ. लखन सिंह जनरल मेडिसीन विभाग, हेमलता ठाकुर प्राध्यापक जनरल मेडिसीन विभाग और डॉ. रमनेश मूर्ति प्राध्याापक माइक्रोबायोलॉजी, निश्चेतना विभाग के एचओडी मधुमिता मूर्ति को अम्बिकापुर भेजा गया है। डॉ. भूपेन्द्र कश्यप सहायक प्राध्यापक दंतरोग विभाग का तबादला जगदलपुर किया गया है। वहीं डॉ. बीपी सिंह अस्पताल अधीक्षक व उनकी पत्नी डॉ. आग्नोसिस अर्चना सिंह को जगदलपुर भेजा गया। वहीं तीन डॉक्टरों डॉ. अविनाश मेश्राम, डॉ. उल्लास गोन्नाडे, रेखा बारापात्रे को रायपुर से सिम्स भेजा गया है। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज का अधिष्ठाता एवं अम्बिकापुर के अधिष्ठाता डॉ. पीएम लुका को रायगढ़ ट्रांसफर किया गया है। वहीं रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एसएल आदिले को छत्तीसगढ़ का संचालक चिकित्सा शिक्षा (डीएमइ) बनाया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. प्रियंका शुक्ला ने मंगलवार को तबादले के आदेश जारी किए। संबंधित चिकित्साधिकारियों को 10 दिन के अन्दर स्थानांतरित स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।