
छत्तीसगढ़ पुलिस ने सिमी के फरार आतंकी अजहरूद्दीन उर्फ अजहर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था । सिमी आतंकी को पुलिस हैदराबाद से रायपुर लेकर आई थी । वहीं सोमवार को सिमी आतंकी को बिलासपुर में स्थित NIA कोर्ट में पेश किया गया । NIA कोर्ट में पुलिस ने रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की थी । जिस पर सुनवाई करते हुए सिमी के आतंकी की रिमांड कोर्ट ने मंजूर की है । कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक आतंकी अजहरूद्दीन उर्फ अजहर की न्यायिक रिमांड की मंजूरी की है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी केमिकल अली ने दो दिनों की पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे पुलिस के सामने किए हैं । बताया जा रहा है केमिकल अली अजरुदीन ने बताया कि साल 2013 में सिमी के सरगना उमेर सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद वो डर गया था । इसके बाद फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर पासपोर्ट बनाकर वो फरार हो गया । इसमें उसे छत्तीसगढ़ के लोगों ने मदद की थी । इसके अलावा उसने और भी कई खुलासे किए हैं ।