अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के सामरी थाना इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है। यह आईईडी चुनचुना-पुनदाग-पीपरढ़ाबा के बीच पचपेढ़ी नाला के पास इन्प्लांट किया गया था। हालांकि इसकी चपेट में कोई नहीं आया |नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को डराने की कोशिश की गई है , इसी के चलते बम को प्लांट किया गया था |
इस ब्लास्ट की सूचना ग्रामीणों ने सामरी थाने में दी। एसडीओपी मनोज तिर्की ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि ग्रामीणों में दहशत फैलाने और मतदान को प्रभावित करने के मकसद से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की वजह से कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। सूचना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स को रवाना किया गया है। क्षेत्र में सघन सर्चिंग की जा रही है। यह ब्लास्ट उन दो संवेदनशील नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथों के नजदीक हुआ है, जहां दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी। नक्सली घटना के बावजूद ग्रामीणों में कहीं से भी मतदान के लिए उत्साह ठंडा नहीं हुआ है। वे पूरे जोश के साथ घरों से निकल रहे हैं और मतदान कर रहे हैं | विस्फोट वाली जगह पर पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा है। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।