साथ पढने वाली छात्रा को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म , आईबी ऑफिसर के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

0
13

रायपुर / राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर आईबी ऑफिसर के बेटे ने साथ पढ़ने वाली कारोबारी की बेटी से दुष्कर्म किया |  आईबी ऑफिसर का बेटा प्रशांत कुमार शर्मा शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी का बीते छह महीने से दैहिक शोषण कर रहा था |  जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी युवक ने उसे धमकी दी और शादी से इनकार कर दिया। युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, डीडी नगर निवासी इंटेलीजेंस ब्यूरो में डीएसपी पद पर रायपुर में नियुक्त एक अधिकारी का बेटा प्रशांत कुमार शर्मा पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी प्रशांत और सदर बाजार निवासी 22 वर्षीया युवती एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। युवती का आरोप है कि प्रशांत ने उसे शादी का झांसा दिया और इसके बाद छह माह से उसका दैहिक शोषण कर रहा था। इससे परेशान होकर पीड़ित युवती ने पुलिस में मामला दर्ज कराया |  जिसके बाद युवक को सोमवार को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया |