“सहयोग टीम” बनाएगी “ब्लड ग्रुप” टीम, महिलाओं के लिए करेगी बडी पहल |

0
5

उपेंद्र डनसेना | 

रायगढ़ । समाजसेवा के साथ-साथ खेल एवं संस्कृति को बढावा देने के लिए सक्रिय संस्था “सहयोग टीम” जल्द ही महिलाओं का एक ऐसा ग्रुप तैयार करेगी जो समय आने पर जरूरतमंद महिलाओं को खुन उपलब्ध करा सके और  इसके लिए बकायदा “सहयोग टीम” के सदस्य तथा अन्य महिलाओं को जोड़कर काम करने की तैयारी कर रही है ।
इस संबंध में संस्था की प्रमुख मंजु अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से महिलाओं को खून की कमी के चलते काफी परेशान होना पड़ता है |  हाल ही में मेकाहारा में भर्ती इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत खून के अभाव होने से यह पहल जरूरी भी हो गई है । 

मंजु अग्रवाल बताती है कि रायगढ़ के अन्य अस्पतालों में भी इसी प्रकार की कठिनाई ग्रामीण अंचलों से आने वाली महिलाओं को होती है |  जिन्हें समय पर खुन नही मिल पाता । साथ ही साथ उन्हें खुद के गु्रप का भी पता नही चलता । इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने के अलावा महिलाओं को “रक्तदान” करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ।


“सहयोग टीम” की अध्यक्ष मंजु अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही उनकी टीम के सदस्य खुद के ब्लड ग्रुप  की जांच कराएगा तथा समय-समय पर “रक्तदान” करने के लिए भी आगे आएंगे । यहां यह बताना लाजमी होगा कि हाल ही में गठित सहयोग टीम ने स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, के साथ-साथ संस्कृति को बढावा देने के लिए तेजी से काम करते हुए अपनी पहचान बनाई है और रायगढ़ के प्रतिभाओं को भी उभारते के लिए प्रयास कर रही है । महिलाओं को रक्तदान करने तथा उनको प्रेरित करने की यह पहली संस्था होगी जब महिलाओं का अपना “रक्तदान क्लब” बनने जा रहा है ।