ससुर ने दामाद पर धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट , आरोपी ससुर गिरफ्तार |

0
6

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुडापारा गांव में ससुर ने अपने दामाद को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया | परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | फिलहाल पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है | 


बताया जाता है   मृतक जयनाथ राम की शादी सुखननाथ की लड़की मालती बाई के साथ हुई थी , जहां वह घरजमाई बनकर मुडापारा के बैगापारा में रहता था | ससुर सुखननाथ की मौत के बाद जयनाथ और चाचा ससुर के बीच जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था | इसी बात को लेकर एक बार फिर से दोनों के बीच विवाद हो गया | विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी चाचा ससुर ने धारदार हथियार से दामाद को पीछे से गले में एक के बाद एक कई वार कर हत्या कर दी | जिससे जयनाथ की मौके पर ही मौत हो गई |