
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान तो सुर्खियों में रहते ही हैं | साथ ही उनके बॉडीगार्ड शेरा भी समय-समय पर मीडिया की सुर्खियां बनते हैं | महीने में एक दो बार तो उनकी खबरें आ ही जाती हैं | अब एक बार फिर शेरा चर्चा में है | सलमान खान के खास और सबसे नजदीक रहने वाले शेरा ने शिवसेना का दामन थाम लिया है । सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा शिवसेना में शामिल हो गए हैं । पार्टी के मुखिया उद्धव ठाकरे और युवा अध्यक्ष आदित्य ठाकरे भी इस दौरान मौजूद रहे । इसकी जानकारी शिवसेना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर आकउंट पर दी है। मराठी भााषा में ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि अभिनेता सलमान खान के निष्ठावान और विश्वासी गुरमीत सिंह उर्फ शेरा ने शुक्रवार को मातोश्री में शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन कर ली है । सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में शेरा ने अपने कंधे पर भगवा रंग की शॉल रखा हुआ है और हाथ में तलावर रखी हुई है ।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं | बीजेपी और शिवसेना दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं | चुनाव से याद आया 2014 में जब लोकसभा चुनाव होने थे | तब जनवरी में सलमान खान अहमदाबाद गए थे | इंटरनेशनल पतंगबाजी में पीएम पद के साथ पतंग उड़ाई थी | इसके बाद पीएम मोदी ने सलमान खान की तारीफ करते हुए उन्हें ‘गुडमैन’ कहा था | इसके बाद तस्वीरें वायरल हुई थीं, मीम्स बने थे | वैसे सलमान खान के परिवार का बीजेपी से अच्छा रिश्ता रहा है | मोदी के दोबारा पीएम बनने पर सलमान ने खुद ट्वीट करके उन्हें बधाई दी थी और लिखा था, सभी एक्टर और एक्ट्रेस के पास अपने बॉडीगार्ड हैं | पर शेरा जैसी चर्चा और वफादारी शायद ही किसी की होगी | इसीलिए 1997 से सलमान खान से जुड़े शेरा अब सलमान परिवार के सदस्य बन गए हैं | उनका एक डॉयलॉग भी फेमस है कि ‘जब तक जिंदा रहूंगा, भाई के साथ रहूंगा | ’