सर्चिंग के दौरान नक्सली सदस्य गिरफ्तार, कई  नक्सली घटनाओं में रहा है शामिल ।    

0
11

विनोद चावला            

धमतरी | धमतरी जिले के नक्सल इलाकों में शामिल कटीगांव ,खालसाबुडरा के जंगलों में पुलिस सर्चिंग टीम को एक अहम कामयाबी हासिल हुई है | जहां 6 साल से नक्सली संगठन में काम करने वाला नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा है | बताया जा रहा है की गिरफ्तार नक्सली कई नक्सली घटनाओं में शामिल था | इस नक्सली को बोरई पुलिस व डीआरजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार की है | 

दरअसल नक्सली इलाकों में लगातार डीआरजी व नक्सल इलाकों की पुलिस द्वारा दिन रात सर्चिंग कर रही | इसी दौरान बोरई पुलिस व डीआरजी की संयुक्त टीम मंगलवार कि रात्रि कट्टिगांव ,खलासाबुडरा  के मध्य जंगल में सर्चिंग के दौरान एक व्यक्ति टीम को देख भागने लगा , जिसे संयुक्त टीम द्वारा जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया  | इस शख्स की पहचान  नक्सली संगठन सीतानदी दलम के सदस्य रामू उर्फ रामयू वेकयो के रूप में हुई |  भेसामढ़ थाना जिला बीजापुर का रहने वाला बताया जा  रहा है | नक्सली रामू  ने बताया कि 2013 में सितनादी दलम में शामिल हो कर , टिफिन बम लगना , पेड़ काट कर मार्ग अवरुद्ध करना पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करना , ग्राम जोगिबद्रो में हत्या करना | 2019  में कट्टी गाव के जंगल में हुई पुलिस मुठभेड़ में नक्सली लीडर सीमा मंडावी के मारे जाने, संद बाहारा के जंगल में राजू , मुन्नी, प्रमिला जेसे नक्सलियों के मारे जाने वाले मुठभेड़ में भी शामिल था ,जिसे संयुक्त टीम ने धर दबोचा | 

 जानकारी के मुताबिक नक्सली सदस्य रामू लगातार सुरक्षा बलो द्वारा की जा रही करवाई से व दलम के लीडरों कि हुई लगातार मुठभेड़ों में मौत से काफी घबरा गया था |  बाद इसके से ही रामू संगठन से अलग होकर अपनी गिरफ्तारी से बचने छुपता फिर रहा था जिस पर बोरई , डी आर जी की संयुक्त टीम की नजर पड़ी , संयुक्त टीम को देख नक्सली  भागने की कोशिश अवश्य की , पर टीम ने घेरा बंदी कर इस नक्सली को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है ।