सूरज सिंह
बेमेतरा | जिले के नवागढ़ SDM द्वारा किया गया सरकारी आवास आबंटन विवादों में आ गया है , जहाँ नवागढ़ SDM डी आर डाहीरे के द्वारा बीते दिनों सरकारी आवास का वितरण किया गया है| जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ है |
बताया जाता है कि आदेश में अधिकारियों को छोड़ कर्मचारियों को प्राथमिकता दिया गया है | वही तहसील कार्यालय में पदस्थ भुइयां के आपरेटर परमानंद राजपूत को ब्लाक नंबर 5 और 12 को दो आवास वितरण किया गया । वही आवास वितरण में बेमेतरा में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षकों को भी आवास दिया गया है ।



