समुंद्र सिंह को नोटिस जारी कर फरार घोषित करने की तैयारी , उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर प्रॉपर्टी होगी सील

0
32

रायपुर / EOW की टीम जल्द ही समुंद्र सिंह को उपस्थिति दर्ज कराने एक नोटिस जारी करेगी | इसकी तामीली करने के बाद हप्तेभर का समय दिया जायेगा | इस दौरान पूछताछ के लिए नहीं आने पर उसे फरार घोषित किया जायेगा | यही नहीं उसकी प्रापर्टी भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी | विभागीय अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए है | इसके लिए विधि विशेषज्ञों से सलाह मशविरा किया जा रहा है | 

EOW के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के बाद से ही समुंद्र सिंह अपनी पत्नी समेत गायब है | उसकी तलाश करने के लिए टीम को दिल्ली , महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश , हरियाणा और हिमाचल प्रदेश भेजा गया था | लेकिन उसका कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है | उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है , और परिवार वालों को भी कोई जानकारी नहीं है | उसके लगातार गायब रहने के कारण जांच प्रभावित हो रही है | वहीँ आरोपी समुंद्र सिंह के उपस्थित नहीं होने के कारण बैंक लॉकरों की तलाशी भी अटकी हुई है | गौरतलब है कि समुंद्र सिंह के रायपुर , बिलासपुर ,मुंगेली , और मध्यप्रदेश के अनूपपुर स्थित 8 ठिकानों में 27 अप्रैल को छापेमारी की कार्रवाई की गई थी | इस दौरान उसकी 15 करोड़ रूपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति बरामद की गई थी | 

इस मामले में  EOW आईजी जीपी सिंह का कहना है कि छापेमारी के बाद से गायब समुंद्र सिंह के गायब रहने के कारण जांच प्रभावित हो रही है | इसे देखते हुए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है |