समर्पित नक्सलियों ने पर्चे को बताया फर्जी , बीजापुर में पामेड़ एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चे का है मामला |

0
18

जगदलपुर / सरकार के समक्ष अपनी 17 सूत्रीय मांग रखने वाले नक्सली पर्चे को सर्मर्पित नक्सलिओ ने फर्जी करार दिया है | नक्सलवाद छोड़ मुख्यधारा से जुड़े कुछ नक्सलिओ ने एक अख़बार के माध्यम से यह बात सामने लायी , कि एरिया कमिटी को किसी भी प्रकार के नीतिगत फैसले लेने का कोई अधिकार नहीं है | इस तरह के अहम फैसले सिर्फ डिवीजन कमेटी या सेंट्रल कमेटी ही ले सकता है | आपको बता दे की दो दिन पूर्व माओवादियों ने एक पर्चा फेक बस्तर में स्कुल , आश्रम और अस्पताल की मांग की थी , साथ ही आदिवासियों को जल जंगल और जमीन का अधिकार दिए जाने पर फिर से जोर दिया था | ऐसा पहली बार देखा गया था , जिसमे नक्सली संगठन ने सरकार के समक्ष ऐसी मांग की | पत्र पामेड़ा एरिया कमेटी द्वारा जारी किया गया था जिसमे एक एक बिंदु कर कुल 17 मांगो के बारे में लिखा गया था | इस पर्चे के मिलने के बाद बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने क्या कहा था आप भी सुनिए |  

https://youtu.be/cIp0VRjK1P8