कांकेर | एक युवक को सांप का खेल देखना इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान चली गयी । दरअसल पखांजूर के साप्ताहिक बाजार में सांप का खेल दिखा रहे सपेरे की लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि बेनिराम नेताम नामक सपेरा कुछ दिनों से पखांजुर इलाके में ही रहकर सांप का खेल दिखा रहा था । सांप का खेल देखने की लगी भीड़ में 40 वर्षीय सुरेश मंडल भी मौजूद था | सपेरा बेनीराम ने छह माह पूर्व पकड़े नाग सांप उसके गले में डाल दिया । इसी दौरान सांप ने युवक को काट लिया, जिससे युवक की तबियत बिगड़ने लगी और उसे तत्काल इलाज के लिए पखांजूर अस्पताल पहुंचाया गया । लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत ही गयी ।
इस घटना के बाद से आरोपी सपेरा फरार हो गया है , लेकिन ग्रामीणों ने सपेरे के जीजा धनीराम को पूलिस के हवाले कर दिया है । आरोपी के जीजा के अनुसार सांप का 6 माह पहले पकड़ा था और उसके दांत भी तोड़ दिए थे । पुलिस ने सपेरा और उसके जीजा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है । पखांजुर पुलिस का कहना है सपेरा से पूछताछ की जा रही है,पूछताछ के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
जानकारी के मुताबिक सांप का हर दस दिन में जहर निकालना होता है । यदि जहर नहीं निकाला गया तो वह खतरनाक हो सकता है । सपेरे ने जहर नहीं निकाला होगा जिसके कारण काटने से युवक की मौत हो गई ।