प्रेम प्रकाश शर्मा \ छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शिक्षा से सफलता की उंचाईयों का सपना पूरा करने के लिए जिला कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में यंहा संचालित नव संकल्प मिल का पत्थर साबित हो रहा है | नव संकल्प मे अध्ययनरत युवाओं को कलेक्टर श्री क्षीरसागर के अलावा अलग अलग विषयों के शिक्षाविद अध्यापन में काफी बेहतर ढ़ंग से सहयोग कर रहे हैं|
इन दिनों यंहा पी एस सी मैन्स की तैयारी आरंभ हो चुकी है। वर्तमान में नंव संकल्प से मार्गदर्शन प्राप्त कर 11 प्रतिभागी लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं । जिससे उनमें उत्साह के साथ और ज्यादा परिश्रम किये जाने की प्रेरणा के लिए नव संकल्प संचालन समिति संचालन समिति के सदस्यो ने सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को बधाई दी है विषय विशेषज्ञों द्वारा मैन्स के लिए मास्टर प्लान के साथ मार्गदर्शन दिया जाएगा।प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को इंसिपायर करने के उद्देश्य से आज नव संकल्प के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त एस के वाहने ने प्रतिभागियों से कहा कि यह समय आपको कठिन परिश्रम कर आगामी मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी करने की खातिर एक एक क्षण बेहद महत्वपूर्ण है,इसलिए बचे हुए समय का भरपूर उपयोग करते हुए सफलता की उंचाइयों को मुट्ठी में कैद करने का प्रयास करें . इस सफलता से आप जशपुर जिले और संस्थान का नाम रोशन करने में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं । श्री वाहने ने कहा जशपुर जिले में शिक्षा से सफलता की उंचाईयों को छुने वाले सभी उत्तीर्ण प्रतिभाशाली युवाओं की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा पढाई से सम्बंधित हर सम्भव सहायता प्रदान की जा र byही है। इस बेहतरीन अवसर का सभी को लाभ उठाना चाहिए.पुरे कार्यक्रम के दौरान नव संकल्प के विषय विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।उन्होंने भी ज्ञान वर्धक जानकारी दी .