रायपुर / छत्तीसगढ़ में महाधिवक्ता के लिए लंबे समय से चली आ रही खींचतान खत्म हो गई है | सतीश चंद्र वर्मा छत्तीसगढ़ के नये महाधिवक्ता होंगे। वह कनक तिवारी की जगह लेंगे | राज्य सरकार ने नये महाधिवक्ता की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है | बस्तर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि एडवोकेट जनरल कनक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है | साथ ही नए एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) की भी नियुक्ति कर दी गई है |
राज्य सरकार ने अपने आदेश में लिखा है कि कनक तिवारी महाधिवक्ता के स्थान पर सतीश चंद्र वर्मा को तत्काल प्रभाव से महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ के पद पर नियुक्त करता है। जब पिछली राज्य सरकार के, समय न्याय व्यवस्था पर प्रदूषित बादल, प्रदेश के लगभग समस्त छोटे बड़े न्यायालयों पर छाये प्रतीत हो रहे थे, तथा राज्य न्याय से महरूम नजऱ आता था, तब सतीश वर्मा एक ऐसे चेहरे थे, जिन्होंने राज्य में जनता का विश्वास, देश के न्याय-कानून पर स्थापित करने में अभूतपूर्व योगदान दिया था। डा. रमन के काल में, जहां प्रदेश में कानून व न्याय विरले ही नजऱ आते थे, तब सतीश वर्मा चट्टान की तरह कानून व न्याय के सच्चे सिपाही के रूप में स्थापित हुए थे।

