सड़क हादसे में एक बकरी की मौत से 2.68 करोड़ रुपए डूब गए 

0
8

ओडिशा | कहते है ना “मरा हुआ हाथी भी सवा लाख” का होता है |  लेकिन यहां बात हाथी की नहीं बकरी की हो रही है |  एक बकरी की मौत हुई और करोड़ों का नुकसान हो गया |  एक बकरी की मौत एक कंपनी को बहुत भारी पड़ गया |  सड़क हादसे में बकरी की मौत हुई |  गांव वालों ने आंदोलन किया |  इस आंदोलन की वजह से एमसीएल यानी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड को दो करोड़ अरसठ लाख रुपए का नुकसान हो गया | 

घटना ओडिशा की है ,एमसीएल ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि एक कोयला परिवहन टिपर (डंपर) की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई थी । बकरे की मौत की खबर वायरल होने पर आसपास के लोग पहुंच गए, कंपनी के गेट पर। लोगों ने एमसीएल प्रबंधन से 60 हजार रुपये के मुआवजे की मांग की । मांग पूरी कराने तालचेर कोयला क्षेत्र में कल सुबह 11 बजे से कोयला परिवहन के काम को रोक दिया गया । मामला इतना बढ़ा कि सीनियर अधिकारियों और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा | दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर फिर से काम शुरू हुआ. लेकिन इससे पहले साढ़े तीन घंटे तक काम बंद रहा |  जिसकी वजह से एमसीएल को 2.68 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया | सरकारी खजाने को भी 46 लाख रुपये का नुकसान हुआ |  कपंनी ने गैर कानूनी तरीके से काम में बाधा डालने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ FIR  दर्ज कराई है | 

दरअसल सामान्य आवाजाही के लिए खदान क्षेत्रों में प्रवेश पूरी तरह से बैन है |  यहां वहीं लोग आ सकते हैं, जिन्हें यहां आने का अधिकार दिया गया है या जो यहां काम करते हैं या प्रशिक्षित हैं |