सक्ती पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ कोयला तस्कर , जेसीबी भी रास्ते से हुई गायब | मामले को रफा दफा करने दिन भर थाने में चली नेतागिरी |

0
12

रामेश्वर राठौर /

 जांजगीर / जांजगीर चाँपा जिले की सक्ती पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है | कोयला तस्करी के मुख्य आरोपी सुनील शुक्ला पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया ,साथ ही कोयले के अवैध कारोबार में प्रयुक्त जेसीबी वाहन भी थाने पहुंचने से पहले ही रास्ते से गायब हो गयी | दरअसल जांजगीर चाँपा जिले के सक्ती क्षेत्र में चल रही कोयले की अफरा तफरी पर आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीब 100 टन कोयला जप्त किया है,कोयले की कीमत करीब सवा चार लाख रुपया बताया जा रहा है | 

जानकारी के मुताबिक कोयला टी आर एन एनर्जी कंपनी का है जो कोरबा जिले से रायगढ़ जिले  की ओर जा रहा था,मगर रास्ते मे ट्रक कोयला तस्करों के हाथ लग गया,और ट्रक के ड्राइवर से सांठ गांठ कर कोयला की चोरी होने लगी | इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारियो को लगी और अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच आरोपियो को रंगे हाथ पकड़ लिया और मामले की जानकारी सकती थाने में दी | सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सुनील शुक्ला और  मामले में प्रयुक्त जेसीबी को कब्जे में लेकर थाने की ओर रवाना किया गया मगर आरोपी शुक्ला और जेसीबी दोनों रास्ते से गायब हो गए,वही पुलिस की इस लापरवाही के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी अब सवालियां निशान लग गए है | फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी तिहारू राम को गिरफ्तार किया है एवं मुख्य आरोपी सुनील शुक्ला एवं अन्य आरोपियो के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है |

सक्ती के ग्राम मसनियकला में वर्षो से चल रहा है कोयले का अवैध कारोबार:- 

सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम मसनियकला में वर्षो से कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है,जिसकी जानकारी पुलिस विभाग को भी है,मगर पुलिस विभाग के द्वारा कभी इस कोयले के अवैध कारोबार को रोकने की कोशिश नही की,जिसके कारण कोयला तस्करों के हौसले ओर बुलंद हो चुके है,जिले की पूर्व एस पी नीतू कमल के कार्यकाल में लगातार छापामार कार्यवाही कर इस अवैध कारोबार को लगभग बंद करा दिया गया था,मगर अब पुलिस विभाग की उदासीनता ने फिर से इस अवैध कारोबार को खड़ा कर विकराल रूप दे दिया है |

सक्ती नगर के नामचीन चेहरे इस काले कारोबार के पीछे:- 

कोयले के इस काले कारोबार में सक्ती शहर के कई बड़े नामचीन चेहरे भी शामिल है,जिनके संरक्षण में वर्षों से सक्ती नगर के आस पास ग्रामीण इलाकों में कोयले का यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है,वही अपनी पहुंच बड़े नेता मंत्री तक बताकर जिम्मेदारों को भी अपनी धौंस दिखाकर चुप करा देते है,आज की हुई  कार्यवाही ने सारी बाते स्पष्ट कर दी है की अब सक्ती नगर में जिम्मेदारों से ज्यादा पहुंच बताने वालों का सिक्का चलता है |