रामेश्वर राठौर /
जांजगीर चाँपा के सक्ती उपजेल में हुई बन्दी हरियर दास महंत की संदिग्ध मौत ने एक बार फिर जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है | वही इस घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारी संदिग्ध मौत को प्राकृतिक मौत बनाने में लगे है | एक ओर जहां एक बूढ़ी मां का इकलौता सहारा इस दुनिया से दूर हो गया है , वही दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी मामले को दबाने का भर्शक प्रयाश कर रहे है | आपको बतादे की 20 मई को सक्ती का रहने वाला हरियर दास महंत को शराब के नशे में विवाद पर धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था | दो दिन बाद 22 मई को उसकी मौत की खबर जेल से बाहर आई | बेटे की मौत की खबर सुनते ही उसकी बूढ़ी मां के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि इस बुढ़ापे में उसका इकलौता सहारा उससे हमेशा के लिए दूर हो चुका था | आज भी हरियर की बेसहारा मां को उसके बेटे की मौत का विश्वास नही हो पा रहा है | उसका कहना है कि उसका बेटा शराब जरूर पिता था मगर पूरी तरह से स्वस्थ था उसकी इस प्रकार मौत नही हो सकती हरियर की मां ने अधिकारियो से मामले में न्याय की मांग की है |