
एंटरटेनमेंट डेस्क / इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी की फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर ‘वॉर’ शामिल है | इन दोनों फिल्मों ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया, लेकिन ‘वॉर’ पर ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ भारी पड़ी |
एक तरफ जहां ‘वॉर’ ने तीन दिनों में 99.70 करोड़ बटोरने में सफल हुई, तो वहीं ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ ने तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ ने कमाई के मामले में ‘वॉर’ को पीछे छोड़ने में सफलता हासिल की है | इस फिल्म ने तीन दिनों में लगभग 107 करोड़ की कमाई की है | बात दें, फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ एक ऐसे योद्धा ‘उय्यालावादा नरसिम्हा रेड्डी’ की कहानी है, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ सबसे पहले जंग शुरुआत की थी |

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नरसिंहा रेड्डी के गुरू के किरदार में नजर आ रहे हैं | वहीं, फिल्म ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अलावा वाणी कपूर, अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी अहम किरदार निभा रहे हैं | इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है | इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है |