प्रेम प्रकाश शर्मा
जशपुर | जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था, संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के शैक्षणिक सत्र 2016-17, 2017-18 में 10 वीं बोर्ड परीक्षा प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 8 बच्चे आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री के हाथों रायपुर में सम्मानित हुए । संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2016-17 एवं 2017-18 में आयोजित 10 वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह में संकल्प शिक्षण संस्थान के कुल 8 विद्यार्थी महेन्द्र बेहरा, अनुप भगत, नीता सिंह, फिलकी, यज्ञेष चौहान, महेश्वरी साय, प्रकाश कश्यप, त्रिभूषण डनसेना को यह सम्मान मिला ।
सत्र 2016-17 में बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यर्थियों को लेपटाॅप और 25000 हजार की राशि और सत्र 2017-18 में बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यर्थियों को लेपटाॅप और 75000 हजार की राशि प्रदान की गई । संकल्प शिक्षण संस्थान जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के पिछडे और गरीब तबके के प्रतिभावान विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि मद से संचालित है और यहां कक्षा 9 वीं से 12 तक विद्यार्थियों को पूर्णतः निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है । इस संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया जाता है और आई.आई.टी., एन.आई.टी. एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त किया जा रहा है । विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर,संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव, ममता सिन्हा, अश्विनी सिंह, दिलीप सिंह, गजेन्द्र साहू, प्रभात मिश्रा, मनीषा भगत, राजेन्द प्रेमी, नरेश मिश्रा, प्रमोद यादव, अभिषेक, मुकेश वर्मा, विशाल पाण्डेय एवं यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, सरीन राज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।
