संकल्प के तीन विद्यार्थी डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड से सम्मानित

0
12

जशपुरनगर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \  
डॉ अम्बेडकर प्रतिष्ठान समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संकल्प के तीन विद्यार्थियों का चयन डॉ अम्बेडकर मेरिट अवार्ड कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण करने के कारण किया गया था। जिला कलेक्टर ने नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संकल्प के तीन विद्यार्थी अनूप भगत, कु. पूर्णिमा पैंकरा एवं जया परहा ने कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 2017 में प्रवीणता के साथ उत्तीर्ण की थी जिसके कारण भारत सरकार के सामाजिक और अधिकारिता मंत्रालय के डॉ अम्बेडकर प्रतिष्ठान द्वारा इन तीनों का चयन डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड के लिए चयन किया गया था। जिला कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने संकल्प के छात्र अनूप भगत को 50 हजार के बैंक ड्राफ्ट व प्रशस्ति पत्र , कु. पूर्णिमा पैंकरा व जया परहा को 10 हजार रु का बैंक ड्राफ्ट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, सरीन राज उपस्थित थे।