शौच के लिए रेल्वे पटरी के किनारे गई नाबालिग से दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार |

0
22

 देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ बहु बेटियों की लाज बचाने के लिए पुरे देश में घर घर शौचालय बनवाने  का आवाहन करते हुए हर मुमकिन सुविधा उपलब्ध करा रहे है । वही पर हमारे  देश के लोग इस महती योजना का बन्दर बाट करते हुए ,योजना में मिले राशि डकार कर आज भी खुले में निपटारा करने में लगे है । खुले मे शौच के लिए जाना एक नाबालिग को पड़ गया महंगा |  दरअसल कोरबा नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बाला शाम के वक़्त शौच के रेल्वे पटरी के किनारे गई थी । तभी सूनेपन का फायदा उठाकर आरोपी नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हो गया |  नाबालिग ने हिम्मत करते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज क्र लिया और गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है | 
              बताया जा रहा है कि आरोपी शंकर केवट ने नाबालिग को अकेली देख सूनेपन का फायदा उठाते हुए रेल्वे पटरी किनारे लगी झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया | इसके किसी को न बताने की चेतावनी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया |  आरोपी के इस धमकी से किशोरी तीन दिनों तक चुप रही । लेकिन फिर उसने  हिम्मत कर माँ  अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया , जिसे सुन घरवालों के भी होश फाख्ता हो गए और तुरंत बालिका को साथ ले थाने जा पहुचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया ,इधर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते ही हरकत में आई कोरबा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई   |