जांजगीर | छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक फर्जी पुलिस कर्मी पुलिस के हत्थे चढ़े है | वे कभी ट्रैफिक कर्मी बन कर वाहनों की चेकिंग किया करते थे | तो कभी पुलिस की धौस दिखा कर दुकानदारों के यहाँ सामानो का स्टॉक चेक किया करते थे | कुछ भी चीजे संदेसपसद पाए जाने पर वे मोटी रकम की मांग करते थे | एक वाहन चालक से गाडी के कागजात को लेकर जब इनकी कहा सुनी हुई तो गाडी मालिक ने रिश्वत की मांग कर पुलिस कर्मियों की सुचना आला अफसरों की दी | जांच में पता पड़ा कि दोनों फर्जी पुलिस कर्मी है | आखिरकार नकली पुलिस कर्मी को असली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | फिलहाल आरोपी युवक से पूछताछ जारी है ।
मिली जानकारी के अनुसार सक्ती थाना क्षेत्र पुलिस ने रविवार को रामेश्वर
पटेल नाम के युवक को पुलिस की नकली वदी पहनकर ग्रामीणों में धौंस जमाते
हुए गिरफ्तार किया है । पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वह
पुलिस अधिकारी बनना चाहता था, लेकिन नहीं बन पाया । अपना शौंक पूरा करने के
लिए वह पुलिस की नकली वर्दी पहनकर गांव की ओर घूमने निकला था । बताया गया कि
युवक एएसआई की वर्दी पहनकर घूम रहा था ।
