शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है | वाराणसी से मोदी 20 हजार वोटों से आगे | छत्तीसगढ़ में 9 सीटों पर भाजपा आगे, दो सीटों पर कांग्रेस को बढ़त|

0
10

शुरुआती रुझानों में   NDA  ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है |  साल 2014 में, नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी |  बहुमत के आंकड़े 272 को बीजेपी ने आसानी से पार कर लिया था  | बीजेपी  उस वक्त पिछले तीन दशक में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली  पार्टी बनी थी |  NDA ने 336 सीटें जीती थीं. दो बार UPA सरकार का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस सिर्फ 44 सीटें ही जीत पाई थी | 
 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में को 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था, दूसरे चरण और तीसरे चरण के मतदान  में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया | वहीं चौथे चरण  में 64 प्रतिशत और  पांचवें चरण के मतदान में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ  |  इसके बाद 12 मई को हुए छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया |   


छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर मतगणना हो रही है। इसमें सुबह 11.30 मिनट की स्थिति में इन सीटों यह रूझान है। 

1. बस्तर -कांग्रेस के दीपक बैज 26781 वोट से आगे | 

2. महासमुंद- कांग्रेस के धनेंद्र साहू 12621 वोट से आगे |  

3. बिलासपुर- बीजेपी के अरुण साव 26573 वोट से आगे | 

4. दुर्ग- बीजेपी के विजय बघेल 80122 वोट से आगे | 

5. जांजगीर चंपा – बीजेपी के गुहराम अजगले 29036 वोट से आगे | 

6. कांकेर- बीजेपी के मोहन मंडावी 11205 वोट से आगे | 

7. कोरबा – बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे 12101 वोट से आगे | 

8. रायगढ़ – बीजेपी की गोमती साय 39049 वोट से आगे | 

9. रायपुर – बीजेपी के सुनील सोनी 60513 वोट से आगे | 

10. राजनादंगव – बीजेपी के संतोष पांडेय 26171 वोट से आगे | 

11. सरगुजा – बीजेपी की रेणुका सिंह 56736 वोट से आगे  |