शुद्ध वातावरण के लिए के लिए किया वृक्षारोपण |

0
18

रायपुर | पर्यावरण संतुलन स्थापित करने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है । शुद्घ वातावरण के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। मानव एवं प्रकृति एक-दूसरे के पूरक हैं , हम प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रकृति पर आश्रित हैं । प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व सम्भव नहीं । प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है । धरती को हरा-भरा रखने एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है । वातावरण को शुद्घ रखने के लिए पौधारोपण भी किया जाना जरूरी है ।  इसी के तहत कोपालवानी बहू सेवा संस्था ओम सोसायटी के बुजुर्ग दादा दादी के साथ मिलकर आर्टिस्टिकवाइब ने वृक्षारोपण किया । जिसमें आर्टिस्टिक वाइब से तृप्ति लुनिया,  शीलू  लुनिया, गौरव जैन, रिद्धि सोनीगरा, श्रेयांश शुक्ला, भास्कर साहू उपस्थित थे |