VIDEO: शिक्षा सत्र प्रारम्भ होते ही बारिश ने शिक्षा विभाग सहित शासन प्रशासन की तैयारियों की खोली पोल | शिक्षा ग्रहण करने से पहले दरबारी नवागांव प्राथमिक स्कुल के बच्चे जल परीक्षा देकर पहुच रहे शिक्षा के मंदिर |

0
5


किशोर साहू /

बालोद / बड़ी ही उम्मीदों के साथ पालक अपने बच्चों का भविष्य गड़ने उन्हें स्कूल भेजते है , ताकि स्कूली शिक्षा ग्रहण कर बच्चों का भविष्य सवारा जा सके…लेकिन शासन, प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदारों की उदासीनता पालकों की उम्मीदों पर तब पानी फेर देती है जब कुछ इस तरह का परिदृश्य उनके सामने आ जाता है | उन्हें सोचने पर मजबूर कर देता है क्या वे अपने बच्चों का भविष्य सवारने के चक्कर में कही बच्चों की जान जोखिम में तो नाही डाल रहे | बालोद जिले के बालोद विकासखण्ड स्थित ग्राम पंचायत दरबारी नवागांव…जहाँ प्राथमिक स्कुल के गेट सामने भरा पानी किसी नदी या तलाब से कम नहीं…जहाँ बच्चे एक हाथ से अपने पीठ पर कॉपी-पुस्तक का बैग व थैले लाद, तो वही दूसरे हाथ में पहने हुए कपड़े को ऊपर पकड़कर शिक्षा ग्रहण करने स्कूल पहुच रहे | बच्चों की माने तो गेट पर भरे पानी को पार करते समय उन्हें पानी में कही गिर ना जाए इसका डर तो बना ही रहता है | साथ ही साथ जहरीले कीड़े मकौड़े व सांप-बिच्छु का डर भी बना रहता है | वही पालक भी अपने बच्चों को इस तरह जान जोखिम में डाल चिंतित रहते है !

वही इस मामले में जब स्कुल के शिक्षक से इस समस्या के बारे में जानकारी ली गई गई तो उनका कहना है की ये समस्या कोई आज की नहीं बल्कि पिछले बार भी इसी तरह की समस्या बनी हुई थी…जिसे लेकर पंचायत प्रतिनिधि सहित जिम्मेदारो को अवगत करा दिया गया था | बावजूद इसके समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ…गेट पर पानी भरने के बाद ग्राम के सरपंच को जानकारी दे दी गई है | लेकिन अभी तक सरपंच ने स्कुल की तरफ मुड़कर नहीं देखा है |

https://youtu.be/vNir6kjPUdo