शिक्षा विभाग और नगर निगम की ओर से आयोजित लइका मड़ई का समापन , बच्चो के साथ जमीन पर बैठकर मुख्यमंत्री ने खेला गोटा |

0
20

  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के इंनडोर स्टेडियम में शिक्षा विभाग और नगर निगम की ओर से आयोजित लइका मड़ई का समापन कार्यक्रम में शामिल हुए । मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे । विशिष्ट अतिथि मंत्री शिव डहरिया, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, कलेक्टर बसव राजू, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर प्रमोद दुबे थे । मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर छत्तीसगढ़ के परम्परागत खेल गोटा खेल कर उत्साहवर्धन किया । इसके साथ ही उन्होंने यहां के पाम्परिक खेल भौंरा चलाकर उसे अपनी हथेलियों में नचाया । उन्होंने भौंरा को हवा उछाल कर भी उसे अपने हथेलियों में चलाया । 

          मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर गांव में विभिन्न विधाओं में प्रतिभावान एवं हुनरमंद बच्चें हैं ।  ऐसे आयोजनों से उनकी छिपी प्रतिभा को उभारने और निखारने का मौका मिलता है । हमारी परम्परा, संस्कृति, शिक्षा, क्रीड़ा की सौंधी महक के साथ विद्यार्थी के व्यक्तित्व का समग्र विकास करने के लिए लईका मड़ई एक सशक्त माध्यम हैै । भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के वासी पारंपरिक खेल खेले । तीन दिवसीय कार्यक्रम में लइका मन खूब आनन्द लिए । गेड़ी डांस देख कर मेरा भी मन हुआ गेड़ी चढ़ने का । मुख्यमंत्री ने रायपुर नगर निगम को स्वच्छता को और अधिक बढ़ानेे के लिए 25 करोड़ रूपए देने की घोषणा की । पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि तीन दिन के लइका मड़ई का आयोजन इसलिए किया गया कि हमर छत्तीसगढ़ के संस्कृति बचे रहे । ये लइका मड़ई में सभी प्रकार के खेल हुए, जैसे लट्टू चलाना, गोटा खेलना, पिट्ठू आदि ।