जुलाई के बाद जनवरी में भी होगा संविलियन |
रायपुर / छत्तीसगढ़ के उन शिक्षाकर्मियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है जिन्हें संविलियन का लाभ मिलना बाकी है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिला और जनपद सीईओ को शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए आदेश जारी कर दिया है | आदेश में कहा गया है कि जिन शिक्षाकर्मियों की सेवा 1 जुलाई 2019 को 8 साल या उससे अधिक की होगी उनका 1 जुलाई को संविलियन किया जाएगा | आदेश में यह भी कहा गया है कि इस आदेश के बाद भी अगले वर्ष 1 जनवरी और फिर 1 जुलाई को भी 8 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने पर शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी किया जाएगा। एक जुलाई 2019 तक 8 साल पूरा कर चुके 10 हजार शिक्षाकर्मी है जिनका संविलियन किया जाएगा. इसके बाद भी जिन शिक्षकों का संविलियन नहीं हुआ रहेगा उनका आगले साल 8 साल पूरा होने का संविलियन किया जाएगा. इसके पहले एक जुलाई 2018 को संविलियन किया गया था |

