गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में शिकार के चक्कर में एक तेंदुए को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा | दरअसल बछड़े का शिकार करते वक्त बछड़ा और तेंदुआ दोनों एक गहरे कुएं में जा गिरे | जिससे दोनों की ही मौत हो गई | मामला मैनपुर वन परिक्षेत्र के फरसरा गांव का है | ग्रमीणों ने बछड़े और तेंदुए की लाश को किसी तरह से बाहर निकाला | मृत नर तेंदुए की उम्र छह वर्ष बताई जा रही है |
ग्रमीणों के मुताबिक पांच दिन पहले तेंदुआ बछड़े का शिकार करते वक्त गांव के बीच स्थित एक कुएं में गिर गया था | जब पानी भरने के लिए ग्रामीण कूए में गए तो उन्हें लाश तैरती हुई नजर आई | इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से तेंदुए और बछड़े के शव को बाहर निकलकर घटना की सूचना वन विभाग को दी | ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची. वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आस पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |