गरियाबंद नेशनल हाइवे में बाजाघाटी के पास बीजेपी नेता की डस्टर कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली की वाहन जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। कार में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई | बताया जा रहा है वाहन में बीजेपी नेता हलमन्त ध्रुवा सवार थे, जो रायपुर से अपने ग्राम अमलीपदर, मूड़ागाव लौट रहे थे. घटना की वजह वायरिंग शार्ट होना बताया गया है | घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के बाजाघाटी के पास हुई | आग लगने की भनक लगते ही चालक से सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सडक के किनारे लगा दिया। जिसके कारण किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ |
मैनपुर थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने बताया कि वाहन जलने की सूचना देर रात को मिली थी | सुबह पुलिस ने वहां पहुंच कर तस्दीक की है | लेकिन घटना की जानकारी थाने में नहीं दी गई है | जांच में पता चला है कि वाहन अमलीपदर ऑटो डीलर मनीष जैन के नाम से रजिस्टर्ड है | ये भी पता चला है कि उक्त वाहन को हलमन्त ध्रुवा द्वारा खरीदी किया गया था | सम्पर्क कर घटना की सही जानाकरी पता की जा रही है |
