कवर्धा / कवर्धा में शादी की रस्मों के बीच उस वक्त गहमा-गहमी मच गई, जब दूल्हे को गिरफ्तार करने मौके पर पुलिस पहुंच गई | मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाने के कल्याणपुर गांव का है | जहां शादी के एक दिन पहले दूल्हे की पहले से शादी होने का दावा करने वाली एक युवती उसके घर पुलिस को लेकर पहुंच गई |युवती का दावा है कि लोहरा का रहने वाला अश्वनी साहू पहले से शादी-शुदा है | युवती ने सहसपुर लोहारा थाना में युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |
शिकायतकर्ता युवती का दावा है कि कल्याणपुर निवासी अश्वनी साहू पहले से शादीशुदा है। युवती ने बताया कि उनकी शादी 26 जनवरी 2019 को रायपुर के बंजारी मंदिर में हो चुकी है।युवती ने पुलिस के सामने दावा किया है कि आरोपी दूल्हा और वह दुर्ग जिले के कुम्हारी में संचालित एक फार्मेसी कॉलेज में पढ़ाई करते थे | पांच सालों से उनके बीच प्रेम संबंध था | इसके बाद जनवरी में उन्होंने शादी भी की, लेकिन पिछले तीन महीने से अश्वनी साहू उससे दूर रहने लगा और उससे बातचीत में भी टाल मटोल करने लगा | इसके बाद बीते सोमवार को पता चला कि वह दूसरी शादी कर रहा है और सात मई को उसकी बारात निकलेगी | इस पर वो पुलिस के साथ उसके गांव पहुंची |
एसपी कबीरधाम डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि मामला दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। इसलिए यहां से जरूरी कार्रवाई के बाद कुम्हारी पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए मामला सौंपा जाएगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।