शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म , आरोपी युवक गिरफ्तार |

0
11

धमतरी जिले में नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है ।  पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर  आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।


 पुलिस के मुताबिक बनियापारा वार्ड निवासी 20 वर्षीय अंकित पंसारी करीब साल भर पहले पड़ोस में रहने वाली नाबालिग से दोस्ती किया |  फिर उसके साथ नजदीकियां बढ़ाते हुए उसने बातचीत और मेलजोल बढ़ाया । इस दौरान युवक शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से दुष्कर्म भी किया ।  नाबालिग इसका विरोध भी किया  लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करते रहा | नाबालिग ने किसी तरह अपने साथ हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी | इसके बाद परिजन पीड़िता के साथ थाने पहुंच आरोपी के  शिकायत दर्ज कराई | जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | गौरतलब है कि महीने भर में शहर में नाबालिग से दुष्कर्म का यह तीसरी घटना है ।